आगरालीक्स …Agra Viral Video News : आगरा में बीच रास्ते में स्कूटी टकराने के बाद रंगबाजों ने युवक को पीटा, मासूस चार साल का बच्चा पिता को बचाने की गुहार लगाता रहा। वीडियो, मुकदमा दर्ज।
आगरा में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ, यह वीडियो रविवार रात का है। लोहामंडी के रहने वाले युवक अपने चार साल के बेटे के साथ् स्कूटी से जा रहे थे। मारुति एस्टेट रोड पर उनकी स्कूटी बगल में चल रहे युवक से टकरा गई। इसे लेकर विवाद हो गया।
सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा
युवक ने अपने साथियों को बुला लिया, दो कार में आए युवकों ने स्कूटी सवार युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगाने लगे। सड़क पर गिरा दिया, युवक की जमकर पिटाई लगाई। राहगीर बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। युवक के बेहोश होने पर उसे छोड़ कर रंगबाज चले गए।
पिता को बचाने के लिए रोता रहा बेटा, मुकदमा दर्ज
युवक के साथ चार साल का बेटा था, रंगबाज को पिता को पीटने पर उनका बेटा रोने लगा। अपने पिता को बचाने के लिए कहता रहा लेकिन रंगबाजों ने बचाने के लिए आए लोगों को भी पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो से कार के नंबर के आधार पर पिटाई लगाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
=