Agra Tourism News : Rooms in star hotels booked from October to December 2024 #Agra
आगरालीक्स..Agra Tourism News : आगरा में नवंबर और दिसंबर में स्टार होटलों में रूम खाली नहीं हैं। पर्यटन सीजन के लिए जबरदस्त बुकिंग। तीन साल में देश की हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री के 10.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद। ( Agra Tourism News : Rooms in star hotels booked from October to December 2024)
आगरा में अप्रैल से सितंबर तक गर्मी और उमस का मौसम रहता है, ऐसे में विदेशी के साथ ही भारतीय पर्यटक भी अक्टूबर से मार्च तक आगरा घूमने के लिए प्लान बनाते हैं। पिछले कुछ सालों से टूरिज्म इंडस्ट्री पर पर्यटकों की संख्या कम होने से असर पड़ा था। मगर, इस बार अभी से अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए स्टार होटलों में रूम बुक कर लिए गए हैं।
75 फीसदी अधिक बुकिंग, नो रूम
कई स्टार होटलों में पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक 75 फीसदी रूम की अधिक बुकिंग हुई है। दिसंबर में देश भर के सर्जन की भी एक कांफ्रेंस होने जा रही है, यह पांच दिन चलेगी और बड़ी संख्या में देश भर से सर्जन आएंगे। इसके चलते होटलों के कमरे बुक करा दिए गए हैं। आगरा के बड़े होटल ओबराय अमर विलास, आईटीसी मुगल, होटल जेपी पैलेस से लेकर क्लार्क शिराज, ट्राइडेंट सहित अन्य होटलों में पर्यटन सीजन के लिए अच्छी बुकिंग हुई है।
(सोशल मीडिया से लिया गया फोटो)