आगरालीक्स…(29 June 2021 Agra News) आगरा में पानी के लिए मारामारी के बीच पाइपलाइन फटी. आगरा किला के सामने पाइपलाइन से 20 फुट ऊंचाई तक छूटा फुव्वारा. वीडियो वायरल
आगरा में एक ओर लोग पानी के लिए परेशान हैं. बूंद—बूंद पानी के लिए लोगों को भीषण गर्मी में जैसे—तैसे व्यवस्था करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण पानी की बर्बादी भी खूब हो रही है. मंगलवार को पानी की बर्बादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आगरा किला के पास का है. यहां पाइपलाइन फुटने के बाद 20 फीट ऊंचाई तक फुव्वारा चल रहा है. इस बड़े लीकेज की वजह से कुछ ही मिनट के अंदर लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. बता दें कि शहर में पानी को लेकर भीषण किल्लत है. शहर के कई इलाकों में पानी समस्या बना हुआ है. नल नहीं आते हैं. शिकायत करने पर समाधान नहीं होता है. गर्मी का मौसम होने के कारण लोगों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है लेकिन इसके बावजूद पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों को पानी की व्यवस्था पूरी करने के लिए दूसरे लोगों से मदद मांगनी पड़ रही है.
आगरा किला के पास डाली गई है लाइन
बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले आगरा किला के पास पानी की पाइपलाइन डाली गई है. ये लीकेज किस कारण हुआ इस संबंध में अभी कोई पुख्ता वजह नहीं मिली है.