Vrindavan News : Dress guideline for new year in Thakur Banke Bihari Temple, Avoid Mini skirt, Half Paint, Leather Belt#Vrindavan
वृन्दावनलीक्स…Vrindavan News : ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए साल के लिए गाइड़लाइन, हाफ पेंट, बेल्ट, मिनी स्कर्ट पहनकर दर्शन करने के लिए ना आएं। मंदिर प्रबंधन ने ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन करने के लिए आ रहे युवक और युवतियों से अपील की है कि यह धर्म स्थल है पर्यटक स्थल नहीं। इसलिए अमर्यादित वस्त्र पहनकर ना आएं। ( Vrindavan News : Dress guideline for new year in Thakur Banke Bihari Temple, Avoid Mini skirt, Half Paint, Leather Belt#Vrindavan)
नए साल के अंतिम महीने में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृन्दावन में भीड़ उमड़ने लगी है, वीकएंड पर जबरदस्त भीड़ रहती है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन न ेलोगों से अपील की है कि अमर्यादित वस्त्र पहनकर ना आएं, यह मंदिर है पर्यटन स्थल नहीं हैं।
हाफ स्कर्ट, कटी फटी जीन्स ना पहनकर आएं
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के रास्ते में पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लिखा है कि आप मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हैं यह कोई पर्यटन स्थल नहीं है। इसलिए अमर्यादित वस्त्र पहनकर ना आएं।
ऐसे वस्त्र ना पहनने की अपील
मिनी स्कर्ट, नाइट शूट, हाफ पेंट, वरमुडा, कटी फटी जींस, चमड़े की बेल्ट, छोटे कपड़े,