Vrindavan News : Use of Mobile prohibited in Thakur Banke Bihari Temple with help of Special Pouch #agra
वृंदावनलीक्स… ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सेल्फी और फोटो लेने से अव्यवस्था के बाद मोबाइल पर पूरी तरह से रोक, मोबाइल को स्पेशल पाउच में रखने के बाद ही प्रवेश। जानें नई व्यवस्था के बारे में।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, श्रद्धालुओं में मोबाइल से सेल्फी और फोटो लेने की भी होड़ मच रही है, इससे भीड़ प्रबंधन नहीं हो पा रहा है, मंदिर परिसर में ज्यादा देर तक श्रद्धालुओं ठहरते हैं। इसे देखते हुए नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत मंदिर में मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
स्पेशल पाउच में मोबाइल पैक, कर्मचारी ही खोल सकेंगे मोबाइल
नई व्यवस्था के तहत बुधवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धालुओं के मोबाइल को कर्मचारियों द्वारा स्पेशल पाउच में पैक कर दिया गया। इस पाउच को एक मशीन से ही खोला जा सकता है, दर्शन करने के बाद बाहर निकलने पर श्रद्धालु कर्मचारी को मोबाइल का पाउच देंगे, कर्मचारी पाउच को खोल देगा। इसके बाद ही मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था लागू की गई है।
मंदिर तक गोल्क कार्ट
वृंदावन में पर्यटन सुविधा केंद्र से बांके बिहारी मंदिर तक गोल्फ कार्ट की सुविधा शुरू की गई है। बुधवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ सहित अन्य अधिकारी गोल्फ कार्ट से बांके बिहारी मंदिर तक गए।