आगरालीक्स…(16 July 2021 Agra News) आने वाले 100 दिन काफी अहम हैं. कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो मास्क को बनाएं अभिन्न अंग. चेतावनी जारी, खतरे की घंटी
मेडिकल बुलेटिन में दी चेतावनी
कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो आने वाले 100 से 125 दिनों में हमें काफी सतर्क रहना होगा. नियमों का पालन करना होगा क्योंकि इसमें कोई शक नहीं है कि दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. देश में कोरोना की तीसरी लहर को रोकना हमारा पहला काम है लेकिन लोगों को सतर्कता बरतना और नियमों का पालन करना ही होगा. ये कहना है देश के हेल्थ मिनिस्ट्री का. शुक्रवार को मेडिकल बुलेटिन में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले 100 दिन कोरोना की लड़ाई में काफी अहम है. रोजाना के मामलों में गिरावट धीमी पड़ गई है जो कि खतरे की घंटी है.
पीएम ने कहा—नहीं आने पाए तीसरी लहर
इधर नीति आयोग के स्वास्थ्य विभाग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हम लापरवाही नहीं बरत सकते हैं. यह वायरस बहुत चालाक और शातिर है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि कई स्टडीज में यह सामने आया है जैसे-जैसे लोग अपने कामों की तरफ लौट रहे हैं, वे मास्क का कम इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फेस मास्क को जीवन का सामान्य अंग बनाएं लोग. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने हमें टारगेट दिया है कि किसी भी हालत में तीसरी लहर देश में न आने पाए. हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी ही होगी.
कई देशों में बढ़ने लगे मामले
इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. विश्व के कई देशों में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि भी नजर आई है. दुनिया के कई हिस्सों में हालत बद से बदतर हो चुकी है. कुल मिलाकार दुनिया तीसरी लहर की तरफ जा रही है. इसे लेकर WHO की चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.