नई दिल्लीलीक्स…(19 June 2021 Agra) डेढ़ से दो महीने में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर. एम्स के डायरेक्टर ने किया अलर्ट. एक दिन पहले पीएम मोदी ने भी कहा था—अभी खत्म नहीं हुआ कहर
एम्स के डायरेक्टर ने किया आगाह
कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के साथ—साथ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी आशंकाएं तेज होती जा रही हैं. इसको लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट पहले से ही कह चुका है कि कोरोना की तीसरी लहर जरूरी आएगी. शनिवार को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी है. उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ़ से दो महीने के अंदर कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश पर अटैक कर सकती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि बाजारों या टूरिस्ट स्पॉट लग रही भीड़ को रोका जाए. कोरोना की तीसरी लहर सबसे पहले महाराष्ट्र में आ सकती है जहां ये करीब दो से चार सप्ताह के अंदर पहुंच सकती है. हालांकि उनका कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालेगी, इस संबंध में अभी तक की गई रिसर्च में कोई सबूत नहीं मिला है.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने भी किया आगाह
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आगाह किया है कि कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके म्यूटेट होने की संभावना लगातार बनी हुई है. इसके लिए हमें और ज्यादा सावधानी और तैयारी बढ़ानी होगी. कोरोना वायरस के नये—नये वेरिएंट से मुकाबला करने को भारत ने भी पूरी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी ने इसी के तहत शुक्रवार को एक लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वारियर्स को क्रेश कोर्स के जरिए तैयार करने के महा अभियान की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी ने बताया कि 21 जुलाई से बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चालू हो रहा है.
दूसरी लहर बरपा चुकी है कहर
इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर देश में अपना कहर बरपा चुकी है. अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर अपने पीक पर थी. इसकी चपेट में काफी संख्या में लोग संक्रमित हुए थे. इस दौरान मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ था. हालांकि मई के अंतिम सप्ताह से केस कम मिलने लग गए और अब बहुत ही कम कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है.