आगरालीक्स..(4 August 2021 Agra News) आगरा में चंबल नदी का डरावना स्वरूप फोटोज में देखिए. कैसे नदी के रौद्र रूप से बचने की कोशिश कर रहे लोग. यमुना नदी भी उफान पर

जान जोखिम में डाल कर रहे नदी पार
राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चंबल नदी डरावने स्वरूप में आ गई है. आगरा की बाह तहसील में चंबल नदी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रही है. 12 गांवों में चंबल नदी का पानी घुस गया है. रास्तों में पानी भर गया है. कई गांवों की तो आवाजाही तक बंद हो गई है. प्रशासन नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कर रहा है लेकिन इसके बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर नदी के बीच बने पुल से होकर निकल रहे हैं.

तीन मीटर खतरे के निशान से ऊपर
आगरा के बाह तहसील क्षेत्र में चंबल नदी का खतरे का निशान 132 मीटर है जबकि इस समय 136 मीटर पर नदी बह रही है. इसका असर ये हुआ कि 12 गांवों का संपर्क टूट चुका है. ये सभी गांव चंबल नदी से लगे हुए हैं और इनमें अब नदी का पानी घुस आया है. हालात ये है कि गांवों में पानी—पानी ही दिखाई दे रहा है. घरों में पानी घुसने पर लोग अपना सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे. प्रशासन ने तटवर्ती गांव में चौकियां स्थापित की हैं.
इन गांवों का टूटा संपर्क
गोहरा गुड़ा
रानीपुरा
भटपुरा
झरना पुरा
उमरेठापुरा
क्योरी
बीच का पुरा
कछियारा
रेहा
डागोरा

प्रशासन मुस्तैद
इधर प्रशासन भी मुस्तैद है. चंबल नदी के बढते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरिक्षत स्थान पर लाया जा रहा है. एक दिन पहले ही जिलाधिकारी ने भी यहां का निरीक्षण कर जायजा लिया है. डीएम का कहना है कि स्टीमर से प्रशासनिक टीम बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही है. एसडीएम अब्दुल बासिद ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। हर संभव मदद की जाएगी.

आगरा में यमुना भी उफान पर
इधर आगरा में यमुना नदी भी उफान पर बह रही है. गोकुल बैराज से लगातार आगरा की ओर यमुना में पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण यमुना भी खतरे के निशान से कुछ ही कदम दूर रह गई है. बुधवार को वाटरवर्क्स पर जलस्तर 492 फीट तक पहुंच गया. यहां 495 फीट लो फ्लड लेवल है. यमुना उफनने से दयालबाग, मोहनपुर, खासपुर, बाईपुर मुस्तकिल समेत एक दर्जन गांव में खेत पानी में डूब गए हैं.
