Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Weather Alert in Agra: Heavy rain and thunderstorm expected in Agra for three days from tomorrow…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Weather Alert in Agra: Heavy rain and thunderstorm expected in Agra for three days from tomorrow…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल से तीन दिन भारी बारिश और वज्रपात के आसार. मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट. आगरा प्रशासन की भी एडवाइजरी जारी…

आगरा में मौसम करवट बदल सकता है. आज जहां दिन में तेज धूप निकली है और लोग उमस से परेशान रहे हैं तो वहीं कल से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है. 11, 12 और 13 सितंबर को मौसम विभाग ने आगरा में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई है.

आज निकली तेज धूप, तापमान भी बढ़ा
आगरा में आज मौसम तेज धूप का रहा. दिन में तेज धूप निकली जिसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. आईएमडी के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35.4​ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तामपान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रशासन ने भी जारी की एडवाइजरी
अपर जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला (वित्त एवं राजस्व) ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र के द्वारा बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में गहरा अवदाब विषयक नवीन बुलेटिन के अनुसार 11 से 12 सितम्बर 2024 को भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।

उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए सूचित किया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करने का कष्ट करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। उन्होंने किसान भाईयों से भी अपील की है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके।

इस सम्बन्ध में उन्होंने जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है, जोकि इस प्रकार हैंः-
तेज हवा, बारिश व् बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे।
तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हों।
बिजली के खम्बो के नीचे/पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें।
बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्बो, तारों व् ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को बारिश से बचाव हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें।

अपर जिलाधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से आगरा जनपद में भी जनहानि हुई है। अतः यह महत्वपूर्ण हैं कि हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करें तथा Ministry of Earth Science and Indian Institute of Tropical Metrorology, Pune, के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0मी0 के क्षेत्र में संभावित आकाशीय विद्युत अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचनें तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।

Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 10/09/24) 35.4
Departure from Normal(oC) 2.3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 10/09/24) 26.6
Departure from Normal(oC) 3.0

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...