एसपी ट्रैफिक आशुतोष द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट विजय कुमार और एमवीडीए (मथुरा-वृंदावन डेवलपमेंट अथारिटी) के आर्किटेक्ट मयंक गर्ग ने संयुक्त रूप से वृंदावन का सर्वे कर यातायात प्लान बनाया।
इसके तहत सप्ताह में शुक्रवार की रात से रविवार की रात तक वृंदावन में बाहर के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को नगर के बाहर पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को वृंदावन के मंदिरों और परिक्रमा मार्ग तक ले जाने के लिए करीब 60 सरकारी वाहन लगाए जाएंगे।
ये है व्यवस्था
-एक्सप्रेसवे की ओर आने वाले वाहनों को पानीगांव पुल के पास यमुना के खादरों में खड़ा कराया जाएगा।
-मथुरा की ओर से जाने वाले वाहनों का सौ शैया अस्पताल के निकट पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
-हाईवे छटीकरा की ओर से आने वाले वाहनों को रक्मिणी विहार और अन्नपूर्णा पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
लगेंगे बैरियर
एसपी ट्रैफिक आशुतोष द्विवेदी के अनुसार व्यवस्था के तहत मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाए जाएंगे। फिलहाल ये बैरियर अस्थाई होंगे एक महीने की अवधि में इलेक्ट्रानिक बैरियर लगाने की योजना है।
Leave a comment