आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आगरा में इस दिन से खत्म हो सकती है साप्ताहिक बंदी. फेस्टिव सीजन में व्यापारियों को मिलेगी राहत. आगरा के व्यापारियों ने भी की सीएम योगी से मांग…
फेस्टिव सीजन में मिल सकती है राहत
फेस्टिवल सीजन चल रहा है. ऐसे में ये समय एक ऐसा समय है जिसमें बाजारों में जमकर खरीदारी होती है. हर दिन बाजार ग्राहकों से भरे रहते हैं. लेकिन जैसा कि जानकारी है कि कोरोना के कारण अभी भी आगरा सहित पूरे प्रदेश में साप्ताहिक बंदी का नियम लागू है. आगरा के भी सभी बाजार अपने—अपने दिनों के हिसाब से सप्ताह में एक दिन पूरी तरह से बंद रहते हैं. लेकिन फेस्टिवल सीजन होने के कारण अब व्यापारियों को इस साप्ताहिक बंदी के कारण नुकसान हो रहा है. सोमवार, रविवार और मंगलवार ऐसे दिन हैं जिस दिन आगरा के कई बाजार बंद रहते हैं. सोमवार को जहां सिंधी बाजार, किनारी बाजार, दरेसी, सुभाष बाजार, राजा की मंडी, रावतपाड़ा, शाहगंज आदि बंद रहते हैं तो वहीं मंगलवार को कमला नगर, बल्केश्वर, एमजी रोड, न्यू आगरा, सदर, शाह मार्केट आदि मुख्य बाजार बंद रहते हैं. रविवार को संजय प्लेस जैसा व्यवसायिक मार्केट पूरी तरह से बंद रहता हैं. ऐसे में व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के कारण इस फेस्टिवल सीजन में व्यापार करने में परेशानी हो रही है. हालांकि जल्द ही व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी भी खत्म होने की खुशी मिल सकती हे. आगामी एक या दिनो दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अपनी टीम 9 के साथ बैठक कर फेस्टिवल सीजन को देखते हुए साप्ताहिक बंदी को खत्म करने के आदेश दे सकते हैं.

जानिए क्या कहा व्यापारियों ने
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि आज आगरा की तकरीबन सभी सहयोगियों संस्थाओं ने अनुरोध किया है कि इस समय त्यौहारों का समय है ऐसे में बाजारों में बहुत रौनक बनीं रहती है. लोगों को खरीददारी करनी होती है. बहुत दिनों से व्यापार आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है जब कुछ काम करने का समय आया है तो साप्ताहिक बंदी से बहुत नुकसान उठा पड़ रहा है ऐसे में अगर साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिल जाये तो व्यापारियों को राहत मिलेगी और प्रदेश के राजस्व में भारी इजाफा होगा.
सीएम से की मांग
आगरा व्यापार मंडल ने सीएम योगी से मांग की है कि दशहरा से दीपावली तक साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी. इस समय त्यौहारों का सीजन है ऐसे में बाजारों में खरीददारी बहुत होतीं हैं. काम होगा तो प्रदेश में राजस्व का भी इजाफा होगा और प्रदेश को विकास में गति मिलेगी. मांग करने वालों में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौर, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, रनवीर सिंह राठौर, अतुल बंसल, दिलीप खुबचंदानी, अशोक जैसवानी, नरेन्द्र अमरनानी, तरून सिंह आदि.
- 15 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Market in Agra
- Market Weekly close days in Agra for year 2021
- Traders will get relief in festive season...#agranews
- Weekly Shutdown in Agra
- Weekly shutdown in Agra may end from this day