आगरालीक्स…क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे महंगी चीज क्या है? सोना, चांदी, रेडियम, जमीन? जी नहीं, इनमें से कोई नहीं….
दरअसल दुनिया में सबसे महंगी चीज कोई पदार्थ नहीं बल्कि अपदार्थ (एंटी मैटर) है. यह एंटी मैटर इतना महंगा है कि इसकी महज एक ग्राम मात्रा से दुनिया के सौ छोटे देशों को खरीदा जा सकता है. भारतीय मुद्रा रुपये में एक ग्राम एंटी मैटर की कीमत 13 लाख 25 हजार करोड़ रुपये है.
क्या है एंटी मैटर?
दुनिया के सबसे महंगे पदार्थ को दूसरे शब्दों में अपदार्थ कहा जा सकता है. इसे बनाने की क्षमता हर देश के पास नहीं है. बहुत से देशों के लिए इसे बनाना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक विश्व में केवल 309 एटम ही वैज्ञानिक बना पाये हैं. यह अपदार्थ बहुत कम समय के लिए ही पैदा किये जा सकते हैं. दरअसल ये ऐसा पदार्थ है जिसका उपयोग अंतरिक्ष यात्रा या दूसरे ग्रहों पर आने—जाने के लिए ईंधन के रूप में किया जाता है.