आगरालीक्स(14th September 2021 Agra News)… खेरिया एयरपोर्ट पर बच्चों को देख रुके मुख्यमंत्री. बच्ची से पूछा, क्या नाम है आपका.
बेंगलुरू से दोपहर को पहुंची फ्लाइट
अलीगढ़ में आज प्रधानमंत्री की रैली थी। दोपहर बाद जब रैली खत्म हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ जाने के लिए खेरिया एयरपोर्ट को रवाना हुए। इधर, आज बेंगलुरू से दोपहर एक बजकर बीस मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंची। सीएम के आगमन में कुछ देरी हुई। तब तक यात्रियों को वहां स्थित प्रतीक्षालय में बैठाया गया। फिर जब सीएम पहुंचे तो यात्रियों को देख रुक गए। उन्होंने उनसे बेंगलरु की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

बच्ची से पूछा, क्या नाम है
यहां पर पहले से ही यात्रियों के साथ कुछ बच्चे बैठे थे। उन्होंने बच्चों से उनका हाल पूछा। एक बच्ची से पूछा कि क्या नाम है आपका। किस क्लास में पढ़ती हो। ये देख जब बच्ची ने जवाब दिया तो सभी के चेहरे पर हंसी आ गई। इसके बाद सीएम ने कहा, मास्क लगाकर रख करो। इसे मत हटाना। इसके बाद उन्होंने अन्य यात्रियों से बात की। फिर एक बच्चे के सिर पर हाथ फेरा। फिर वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।