White dress on Snan Purnima, Lord Shri Jagannath appeared in the form of Gajanan
आगरालीक्स… श्रीजगन्नाथ जी महाअभिषेक महोत्सव धूमधाम से मना। तीर्थस्थलों के 108 जल व दुग्ध कलशों से अभिषेक।गजानन स्वरूप में दर्शन। देखें फोटो-वीडियो..
गजानन स्वरूप मे दर्शन कर हुए धन्य
वर्ष में एक बार श्रीजगन्नाथ जी के गजानन स्वरूप में दर्शन पाकर हर भक्त धन्य था। कहीं हरे राम हरे कृष्ण… पर झूमते श्रद्धालू तो कहीं हाथों में हरिनाम की मेहंदी लगवाते भक्त।
श्रीजगन्नाथजी,सुभद्रा, बलरामजी का महाभिषेक
देश के विभिन्न तीर्थस्थलों से लाए गए जल, पंचगव्य, पंचामृत, फलों के रस से श्रीजगन्नाथ जी का बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग वैदिक मंत्रोच्चारण से महाभिषेक किया गया।
श्वेत परिधान में भगवान को देख गूंजे जयकारे
महाभिषेक के उपरान्त हर तरफ बिखरी पूर्णिमा की धवल चांदनी में श्वेत परिधान से श्रंगारित गजाजन के अलौकिक स्वरूप में सजे भगवान श्रीजगन्नाथ के दर्शन मानों भक्तों को परमानन्द की अलौकिक और दिव्य स्थिति में ले गए। सम्पूर्ण परिसर में श्रीहरि के जयकारे गूंजन लगे।
शंखनाद के साथ खुले श्रीहरि के पट
शंखनाद के साथ श्रीहरि के पट खुले तो दोनों हाथ ऊपर कर हरि बोल के जयकारों के साथ मानों हर भक्त ने खुद को प्रभु के चरणों में समर्पित कर दिया।
अग्रसेन भवन में किया गया आयोजन
कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में भगवान जगन्नाथ जी का प्राकट्योत्सव अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा महाअभिषेक महोत्सव (स्नान यात्रा) के रूप में भक्तिभाव के साथ मनाया गया। महाअभिषेक आगरा इस्कॉन के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु, उड़ीसा के पंचतत्व प्रभु ने सम्पन्न कराया। दिल्ली के श्रीनिकेत प्रभु ने कीर्तन किया। इस अवसर पर जोनल सचिव देवकीनंदन प्रभु, रीजनल सचिव वीपी परिव्राजक प्रभु, ललित माधव प्रभु भी मौजूद थे।