Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Why is Agra Metro necessary for the city? School children asked this question and got this answer…#agranews
आगरा

Why is Agra Metro necessary for the city? School children asked this question and got this answer…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मेट्रो शहर के लिए क्यों जरूरी है, स्कूली बच्चों ने किया सवाल तो मिला ये जवाब…आप भी बताएं क्यों जरूरी है मेट्रो (agra metro)

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा शहर में आगरा मेट्रो की उपयोगिता एवं विशेषतओं को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को आगरा मेट्रो टीम ने इस अभियान के तहत सनफ्लॉवर इंटर कॉलेज एवं बालाजी इंटर कॉलेज में बच्चों को आगरा मेट्रो के महत्व एवं विशेषतओं को लेकर जानकारी दी। इस दौरान दोनों स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। (agra metro update)

इस जागरुकता सत्र के दौरान आगरा मेट्रो के अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि आगरा मेट्रो एक ईको-फ्रेंडली एवं ग्रीन इनीशिएटिव है। मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के रूप में, कार्बन उत्सर्जन रहित मेट्रो की टेक्नॉलोजी पर्यावरण के अनुकूल है और पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इसके साथ ही आगरा मेट्रो टीम ने स्कूल में जागरूकता सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं को मेट्रो का उपयोग करने के तरीके के बारे में बताया गया। (agra schools)

आगरा मेट्रो टीम ने स्कूल के बच्चों को बताया कि कैसे शहरवासी आगरा मेट्रो का प्रयोग करके जाम, धूल अदि समस्याओं से बचते हुए मेट्रो से सफर कर अपनी यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक बना सकते हैं। इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए भी यात्रा आसान हो सके इसके लिए आगरा मेट्रो ट्रेन और स्टेशन में रैंप, एस्कलेटर, लिफ्ट, टैक्टाइल पाथ, पैसेंजर डिस्प्ले सिस्टम, लिफ्ट और ट्रेनों में ब्रेल लिपि का प्रयोग आदि प्रावधानों को लेकर भी अवगत कराया गया। आगरा मेट्रो द्वारा यात्रियों हेतु मेट्रो के अंदर जन्मदिन, सालगिरह, किटी पार्टी आदि आयोजनों के लिए बुकिंग की सुविधा को लेकर भी जानकारी दी गई।

इस जागरुकता सत्र में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जागरूकता सत्र के समापन पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपने सवाल अधिकारियों के सामने रखे। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगरा मेट्रो के प्रयासों की सभी ने सराहना की। बता दें कि आगरा मेट्रो का रूट शहर के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों, प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल, अस्पतालों, कार्य स्थलों और बाजारों को जोड़ता है। शहर में मेट्रो सेवा से लोगों को ट्रैफिक जाम और बढ़ते कार्बन फुटप्रिंट से भी राहत मिलती है। वर्तमान में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के प्रयोरिटी सेक्शन में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रथम कॉरडोर से शेष भाग में तेज गति के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

Related Articles

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...

आगरा

Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews

आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स...

आगरा

Agra: Shyam Sevak family of Agra offered more than 1500 marks in Khatudham

आगरालीक्स…श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं, तू बुलाए ब्रज से मैं आता...

आगरा

Agra News: Thousands of devotees gathered in Agra to listen to Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रामकथा सुनने को हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, संकीर्तन...