Tuesday , 4 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Wife had killed husband along with lover#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Wife had killed husband along with lover#agranews

आगरालीक्स…(9 June 2021 Agra) आगरा में जूता कारखाना मालिक की हत्या पत्नी ने प्रेमी के साथ की थी. उसके प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहा था पति. इस तरह बेरहमी से की थी हत्या

खााली प्लॉट में बोरे के अंदर मिला था शव
आगरा की थाना ताजगंज पुलिस ने नगला कली में एक मैदान के पास बोरे के अंदर मिले शव की सनसनीखेज घटना का मात्र 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. एक आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक की पत्नी है, जिसने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि बीते रोज यानी 8 जून को पुष्पांजलि होम्स नगला कली चौकी थाना क्षेत्र एकता के पास एक खाली प्लॉट में एक बोरे में बंद शव होने की सूचना थाना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने छानबीन कर मृतक की शिनाख्त नरेश पुत्र सुरेशचन्द निवासी पुष्पाजलि होम्स नगला कली थाना ताजगंज के रूप में की थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को बोरे में बंद कर के खाली प्लॉट में फेंकने की तहरीर दी गई थी.

मृतक की पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने इस मामले की जांच में ही करीबी का हाथ होना बताया था. क्योंकि पुलिस को शव के पास जो कपड़े मिले थे वो बच्चों के थे जबकि मृतक के घर की छत पर भी खून के निशान पुलिस को मिले थे. विवेचना, पूछताछ, सुरागरशी, सीसीटीवी आदि की जांच करने पर मृतक की पत्नी का नाम प्रकाश में आया. इस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है.

प्रेम संबंधों के लिए की हत्या
पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि दो साल पहले उसकी रविकांत नाम के युवक से जानपहचान हुई थी. उसने उसकी मदद की थी. इस दौरान दोनों में मेलजोल बढ़ गया और कुछ समय बाद घर में आना जाना भी शुरू हो गया. दो साल तक हमारे बीच आना जाना लगा रहा. इस पर उसके पति नरेश को शक हो गया. महिला ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी लेकिन हमारे प्रेम प्रसंग का पता चलने पर नरेश लड़ाई झगड़ा करने लगा. हम दोनों ने उसको रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसमें रविकांत का भाई श​शिकांत भी हमारे साथ शामिल हो गया.

इस तरह की हत्या
पूछताछ में महिला ने बताया कि रात को उसने अपने बच्चों को मोबाइल देकर खेलने में लगा दिया और बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर दी. महिला, उसके प्रेमी रविकांत और शशिकांत ने नरेश के सिर पर ईंट से वार करके उसको मार दिया और उसके शव को बोरे में बंद करके एनआरआई सिटी के खाली प्लॉट में फेंक दिया तथा मोबाइल से सारा डाआ व चैट को डिलीट कर दिया. हत्या के दौरान कमरे में रखे कई कपड़ों में खून लग गया था. कपड़ों एवं ईंटों को हमरे एक बोरे में भरकर खाली पड़े प्लॉट में दूसरी जगह फेंक दिया.

प्रेमी को पकड़ा
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर रविकांत को पकड़ने के लिए दशि दी. पुलिस ने उसे टीडीआई मॉल के पास से अरेस्ट कर लिया. पुछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उसके तथा मृतक की पत्नी के प्रेम संबंध में रोड़ा बनने पर ही मैंने अपने भाई शशिकांत व मृतक की पत्नी के साथ मिलकर नरेश की हत्या कर दी.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Light rain forecast today in Agra#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में आज बूंदाबांदी के आसार, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान।...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 4th February 2025 #Agra

आगरालीक्स….Agra News : 4 फरवरी का प्रेस रिव्यू यमुना में चलेगी वाटर...

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...