फिरोजाबादलीक्स…(3 June 2021) अपनी पहली पत्नी से मिलने गया था पति, लौटा तो घर पर पत्नी ने लोहे की सरिया मार दी, हो गई मौत
सिरसागंज का मामला
फिरोजाबाद के सिरसागंज में एक पति—पत्नी के बीच विवाद का एक ऐसा मामला सामने आया है कि महिला ने अपने पति को लोहे की सरिया से पीट डाला. महिला ने गुस्से में अपने बेटे को भी पीट डाला. घायल पति ने अस्पताल में उपचार के बाद दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को थाने बिठा लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला सिरसागंज के गुरैया गांव का है. यहां रहने वाले सचिन यादव ने करीब चार साल पहले गांव की ही एक लड़की रितु से कोर्ट मैरिज कर ली थी. सचिन की ये दूसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी इटावा में अपने चार बच्चों के साथ रहती है. इधर दूसरी शादी करने पर सचिन और रितु का एक बेटा है.
पहली पत्नी से मिलकर लौटा तो गई लड़ाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन बीते रोज अपनी पहली पत्नी रीता से मिलने के लिए गया था. जब वह वापस घर लौटा तो उसका अपनी पत्नी रितु से इस बात को लेकर कहासुनी हो गइ्र. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. आरोप है कि रितु ने लोहे की सरिया सचिन को मार दी जिससे वह घायल हो गया. इसके अलावा रितु ने अपने बच्चे को भी चोटिल कर दिया. सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन यहां उसकी उपचार के बाद मौत हो गई. बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है.