आगरालीक्स….(9 June 2021 Agra news) बोरे में लाश लेकर जा रहा था युवक. लोगों को शक हुआ तो खुला मर्डर का राज…पति, पत्नी और वो का मामला.
सेवला का रहने वाला था मृतक
आगरा के थाना सदर में लोगों ने एक युवक को बोरा लादकर जाते हुए देखा. शक हुआ तो उसे रोका गया, लेकिन जब लोगों ने बोरा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बोरे के अंदर एक युवक की लाश थी. सूचना पर पुलिस पहुंची तो मर्डर का राज खुला. मामला पति, पत्नी और वो का नजर आया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक का नाम संजय है. वह मूलरूप से निबोहरा के मूसे का पुरा का रहने वाला था और फिलहाल थाना सदर अंतर्गत देवरी रोड पर मकान लेकर रहता था. उसके साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे भी थे. कुछ समय पहले उसने अपने मकान को बेच दिया और सेवला पर किराये पर रहने लगा.
पत्नी के थे प्रेम संबंध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक संजय की पत्नी के टूंडला में रहने वाले मानसिंह नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध थे. इसकी जानकारी संजय को भी थी, जिसका वह अपनी पत्नी के साथ विरोध किया करता था, लेकिन उसकी पत्नी प्रेमी मानसिंह के साथ चक्कर में थी. पुलिस पूछताछ में मानसिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह सुनीता से मिलने आया था. सुनीता और मानसिंह ने उसे मारने की साजिश रची थी. मान सिंह ने संजय को खूब शराब पिलाई. इस दौरान सुनीता ने दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक देकर दूसरे कमरे में जाकर टीवी देखने के लिए भेज दिया. शराब के नशे में ही मानसिंह और सुनीता ने चुन्नी से संजय का गला घोंट दिया.
लाश को फेंकने के लिए बोला था पत्नी ने
संजय की मौत हो जाने के बाद सुनीता ने अपने प्रेमी मानसिंह के साथ लाश को बोरे में रख दी और मानसिंह से कहा कि वह बोरे में रखी लाश को कहीं दूर तालाब के पास फेंक आए. इस पर मानसिंह बोरे को लादकर चलने लगा. लेकिन लोगों ने शक होने पर उसको पकड़ लिया. पुलिस ने मामले में पत्नी सुनीता और प्रेमी मानसिंह को जेल भेज दिया है.