आगरालीक्स…दालों की कीमतों में बेतहाशा तेजी। अरहर की दाल की कीमत 190 रुपये किलो तक पहुंची।
चुनावों की घोषणा के बाद से आई दालों में तेजी
चुनावों के बीच दालों की कीमतों में एकदम तेजी आ गई है। कोई भी दाल फुटकर में सौ रुपये प्रतिकिलो से कम नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि दालों के दामों में उतार-चढ़ाव तो होता है लेकिन इस बार दाल की कीमतों में चुनाव के समय से बढ़ोत्तरी होना शुरू हुआ है और कीमतें थम नहीं रही हैं।
अरहर की अच्छी किस्म की दाल दो सौ के करीब
अरहर की दाल की कीमतों में सबसे ज्यादा तेजी आई है। चुनाव से पहले अच्छी किस्म की अरहर दाल फुटकर में 150 से 160 रुपये किलो तक मिल रही थी लेकिन अब इसकी कीमतें बढ़कर 180 रुपये से 190 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है।
कोई भी दाल 100 रुपये प्रतिकिलो से कम नहीं
मूंग की दाल 140 रुपये किलो है। अन्य दालों की कीमतें भी फुटकर में 100 रुपये प्रतिकिलो से कम नहीं हैं। दुकानदारों का कहना है कि ऊपर से माल महंगा आ रहा है, हमें तो फुटकर में बेचने पर 10-15 रुपये प्रतिकिलो ही मिल पाते हैं।