Sunday , 19 January 2025
Home आगरा Will the Metro become the best means of public transport in Agra? …#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Will the Metro become the best means of public transport in Agra? …#agranews

आगरालीक्स…(5 October 2021 Agra News) आगरा में मेट्रो क्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन माध्यम बनेगी. सीएम योगी बोले—लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. आप भी दें अपनी राय और फोटोज में देखें बनने लगा दूसरा मेट्रो स्टेशन

दूसरा स्टेशन भी आने लगा शेप में
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट इस समय तेजी से चल रहा है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर में ताज के पूर्वी गेट से लेकर जामा मस्जिद तक छह स्टेशनों को निर्माण किया जा रहा है. इसमें तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड का निर्माण हो रहा है. इसके बाद के तीन स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. आगरा में इस समय ताज पूर्वी गेट के बाद दूसरा मेट्रो स्टेशन बसई भी शेप में आने लगा है. बसई के लिए 16 डबल टी गर्डर पहले ही कास्टिंग यार्ड में डाले जा चुके हैं और जल्द ही बसई मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स क्षेत्र के लिए लगाए जाएंगे.

Image

सीएम योगी बोले—पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन माध्यम बनेगी मेट्रो
इधर मंगलवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयेाजित हो रहे अमृत महोत्सव में बोला कि मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहतरी माध्यम है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में एक भी नगर निकाय मेट्रो से नहीं जुड़ा था लेकिन अब यूपी में लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो का संचालन किया जा रहा है. कानपुर और आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. कानपुर में तो आने वाले महीने में ही मेट्रो का ट्रायल हो जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि मेट्रो के जरिए लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलती है.

Image

आगरा मेट्रो को लेकर क्या है लोगों की राय
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट चल रहा है. आगरावासियों का कहना है कि मेट्रो निश्चित ही पब्ल्कि ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन माध्यम है लेकिन आगरा की सड़कें काफी खराब हैं. एक विकसित शहर के लिए उसका ढांचा भी बेहतर होना चाहिए. अगर आगरा को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है तो वह नजर भी आना चाहिए. आगरा की सड़कों की हालत खस्ताहाल है, सड़कों पर जाम हर समय लगा रहता है. सबसे पहले इन समस्याओं को सुलझाना चाहिए उसके बाद ही अन्य प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए.

Image

Related Articles

बिगलीक्स

Mumbai News Video: Waiter attack on Actor Saif Ali Khan, arrested#Mumbai

मुंबईलीक्स …Mumbai News : .अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला...

बिगलीक्स

Agra News : cases of Chest Infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा में सर्दी में सीने में जकड़न के...

आगरा

Obituaries of Agra on 19th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 19 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : Addiction treatment facility in Institute of Mental health Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में वैज्ञानिक...