आगरालीक्स …आगरा के नगर निगम के इंजीनियर पर यौन शोषण का आरोप लगा है। इस मामले की विभागीय जांच अपर नगर आयुक्त को सौंपी गई है।

नगर निगम के इंजीनियर पर बल्केश्वर निवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि नगर निगम के इंजीनयर ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाने के नाम पर गुमराह किया। उसे बार बार बुलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। अपनी कार में सुनसान रास्ते पर ले जाते थे और यौन शोषण किया। इस मामले में नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे का मीडिया से कहना है कि महिला ने जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच पुलिस करेगी । आरोप गंभीर हैं इसलिए विभागीय जांच अपर नगर आयुक्त को सौंपी गई है।