आगरालीक्स…बारात में नाचते—नाचते अचानक दूल्हे को छोड़कर भागने लगे लोग. फिर चंद लोगों की मौजूदगी में हुई भी हुई शादी…
यूपी के एटा में शादी के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरी शादी में हड़कंप मचा दिया. बारात में नाचने के दौरान अचानक एक महिला बैंड के जेनरेट की चपेट में आ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद सभी बाराती दूल्हे को छोड़कर वहां से भाग निकले. बाद में चंद लोगों की मौजूदगी में ही शादी की सभी रस्में पूरी हुईं.

मामला एटा के थाना जैथरा गे गांव पटिउर की है. गांव के ही श्याम सुंदर की बेटी अल्का की बारात जिला फर्रूखबाद के गांव पालिदापुर से आई थी. दूल्हा शैलेश बग्गी पर बैठा था. रात करीब साढ़े 12 बजे बारात चढ़ रही थी जिसे देखने के लिए गांव पटिउर की रहने वाली कन्या देवी पत्नी सर्वेश वहां आ गई. बैंड के जेनरेटर में किसी तरह कन्या देवी की साड़ी फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे सीएचसी जैथरा ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची वैसे ही दूल्हे के साथ बारात में मौजूद सभी लोग वहां से भाग निकले. हादसे के बाद दूल्हे के साथ छह सात लोग ही मौजूद रहे जिसके बाद शादी की रस्में पूरी की गईं. पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. तहरीर नहीं मिली है.