आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा में बदमाशों का दुस्साहस. महिला के गले से चेन खींची. चलती बाइक से गिरी महिला दूर तक घिसटती गई. मौत
दक्षिण बाईपास पर हुई वारदात
आगरा में बदमाशों के दुस्साहस का बड़ा मामला सामने आया है. दक्षिण बाईपास पर अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन खींचने का प्रयास किया. इससे महिला चलती बाइक से गिर गई और दूर तक घिसटती चली गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे को अंजाम देने वाले बदमाश मौके से भाग निकले. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस नेे महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
भाई के साथ मायके जा रही थी बहन
बताया जाता है कि महिला अपने भाई के साथ अपनी ससुराल से मायके जा रही थी. घटना न्यू दक्षिण बाईपास पर कीठम गांव के पास की है. पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने अचानक महिला के गले से चेन खींचीं. इससे महिला अनियंत्रित होकर गिर गई. भाई जब तक बाइक रोकता तब तक बदमाश वहां से भाग निकले. आरोप है कि पुलिस यहां सूचना के काफी देर बाद तक पहुंची. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर महिला की मौत के बाद उसके ससुराल व मायके में कोहराम मच गया है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.