आगरालीक्स…(Agra News 22nd July) आगरा में महिला और उनके तीन बच्चों की हत्या, लूटपाट के बाद हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस।
आगरा में गुरुवार सुबह थाना कोतवाली के कूचा साधूराम में एक घर में महिला और तीन बच्चों की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, डॉग स्क्वाइड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
आगरा के कूचा साधूराम निवासी सुनील राठौर का पत्नी 36 साल की रेखा राठौर से दो साल पहले तलाक हो गया था, इसके बाद से सुनील राठौर माईथान में रह रहा था और उसकी पत्नी रेखा राठौर बडी बेटी 12 साल की टुकटुक, 10 साल के बेटे पारस और आठ साल की बेटी माही के साथ कूचा साधूराम में रह रही थी।
घर के बाहर बच्चे खेलते दिखाई न देने पर हुआ शक, घर में पडे थे मां और तीन बच्चों के खून से लथपथ शव
गुरुवार सुबह रेखा राठौर के घर से कोई बाहर नहीं निकला, बच्चे भी बाहर खेलने नहीं आए। पडोसी घर के अंदर पहुंचे तो होश उड गए। घर में रेखा राठौर और उसके तीनों बच्चों के खून से लथपथ शव पडे हुए थे।
कमरे में अलमारियां खुली मिली, सहमे लोग
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, रेखा राठौर और उनके तीनों बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई, खून से लथपथ शव देख लोगों के होश उड गए। कमरे में अलमारियां खुली मिली हैं, इसकी जांच की जा रही है।
घर में मिले कटे हुए नीबू
पुलिस जांच में घर कटे हुए नीबू मिले हैं और पूजा की थाली मिली है। पुलिस तंत्र मंत्र के बाद हत्या की आशंका पर भी जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने रेखा राठौर के पति सुनील राठौर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।