Woman injured by inspector’s bullet dies in Aligarh police station, reward announced for absconding accused
अलीगढ़लीक्स… नगर कोतवाली में पांच दिन पूर्व दरोगा की गोली से घायल महिला की आज जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत।
पासपोर्ट वैरीफिकेशन कराने गई थी महिला
नगर कोतवाली महिला इशरत निगार अपना पासपोर्ट वैरीफिकेशन कराने करने के लिए गई थी। इसी दौरान सब-इंस्पेक्टर मनोज शर्मा अपनी रिवाल्वर को लोड कर रहे था, जिसमें से अचानक गोली चल गई। गोली महिला के सिर में लगी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद से फरार है दरोगा
हादसे के बाद दरोगा मनोज शर्मा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गायल इशरत निगार को जेएन मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
आगरा में तैनाती के दौरान भी अभद्रता के आऱोप
पुलिस ने फरार दरोगा पर इनाम भी घोषित किया है। आरोपी दरोगा पर आगरा में तैनाती के दौरान भी एक व्यक्ति को लातों से मारने का आरोप भी लगा था। दरोगा के कथित आरोपों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने गत दिवस दरोगा के खिलाफ ज्ञापन देकर महिला के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की थी।