आगरालीक्स…प्रपोज डे पर वूमेन पावर लाइन 1090 ने कहा-होठों पे ना का मतलब ना ही होएंगा…शाहरुख खान को भी पड़ा है थप्पड़
8 फरवरी को वेलेंटाइंस वीक में प्रपोज डे मनाया गया, लेकिन उत्तर प्रदेश की वूमेन पावर लाइन 1090 ने इस खास दिन को अपने ही अंदाज में ट्वीट कर बताया कि हर अवांछित प्रस्ताव का विरोध करें. होठों पे ना का मतलब ना ही होएंगा. नो मीन्स नो. और इसके लिए उन्होंने शाहरुख खान के ऊपर फिल्माया गया एक गाने का सहारा लिया है. ये गाना शाहरुख खान और ऐश्वर्या अभिनीत फिल्म जोश का है. आप भी देखिए ट्वीट..