Women protesting for Drainage & Road, 65 year old died at picket site in Agra #agranews
आगरालीक्स ….आगरा में सड़क और नाले के निर्माण के लिए ढ़ाई महीने से धरने पर बैठी महिलाएं, धरना स्थल पर एक महिला की मौत।
आगरा की सीमा से लगे हुए मलपुरा के सिरौली मार्ग पर आरसीसी का रोड और नाला न बनने से लोगों को परेशानी हो रही है। जब ग्रामीणों की किसी जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने नहीं सुनी तो अक्टूबर में महिलाएं गांव में ही धरने पर बैठ गईं। जब तक आरसीसी रोड और नाले का निर्माण न होने पर 24 घंटे धरने का ऐलान कर दिया।
धरना स्थल पर थम गईं सांस
धरना स्थल पर 10 महिलाएं रात में सो जाती थी। धरने का नेत्रत्व सावित्री देवी कर रहीं थीं। धरना में 65 साल की रानी भी शामिल थी, वे रात में धरना स्थल पर ही अन्य महिलाओं के साथ सो जाती थीं। रविवार सुबह महिलाएं जाग गईं लेकिन रानी देवी नहीं उठी, महिलाओं ने उन्हें देखा तो सांस थम चुकी थी। धरना स्थल पर बैठी महिला की मौत की सूचना पर ग्रामीण आ गए। पुलिस भी पहुंच गई है।
आरसीसी रोड बनना हुआ शुरू
गांव में महिलाओं के धरने के बाद आरसीसी रोड बनने का काम शुरू हो गया है लेकिन अभी नाले का काम शुरू नहीं हुआ है। महिलाओं ने नाले का काम शुरू न होने तक धरना देने का ऐलान किया था, इसके चलते महिलाएं धरना स्थल पर बैठी थी।