आगरालीक्स.. आगरा में महिलाओं का दंगल होगा, महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप 2020 30 जनवरी से शुरू हो रही है।
लड़ामदा स्थित मनोरमा इंस्टीटूट के मैदान पर जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजित हो रहे महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप 2020 के प्रतिभागियो का शुक्रवार को भार किये गए। मैदान पर सभी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन व वजन किये गए
शुक्रवार को 50ए55ए57ए62ए 72 किग्राण् के महिला पहलवानो के भार किये गए। शनिवार को प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ प्रातः 10 बजे महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड बेबीरानी मौर्य करेंगी। शनिवार को सभी वजनो की कुश्ती मैदान पर लड़ी जाएँगी