नईदिल्लीलीक्स… भारत और दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं के बीच खेली जा रही वनडे क्रिकेट श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में भारत ने 188 रन बनाए हैं, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं ने समाचार लिखे जाने तक दो विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं।
लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओँ के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की टीम 3-1 से आगे चल रही है। भारतीय टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है। द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज द. अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और एक के बाद एक आउट होते रहे। भारत की ओर से सिर्फ कप्तान मीताली राज ही एक सिरे पर जमी रहीं और उन्होंने 79 रन नाबाद बनाए।
भारत-वेस्ट इंडीज का सेमीफाइनल आज
भारत लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेली जा रही टी-20 श्रृंखला का आज रायपुर में सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम इंग्लैंड लीजेंड्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है।