आगरालीक्स…. आगरा में आज रक्तदान दिवस पर ब्लड डोनेट कर सकते हैं, जानें कहां कहां लग रहे शिविर।
आगरा में विश्व ब्लड डोनर दिवस के उपलक्ष में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान के अनुसार, यहां लगेंगे रक्तदान शिविर
यह ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे :-
1) ब्लड बैंक,एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा, 14-06-24
2) अमर उजाला ऑफिस, आगरा 14 -06 -24
3) नगर निगम ऑफिस, संजय प्लेस, आगरा, 14 -06 -24
4) उत्कर्ष फाइनेंस संजय, प्लेस आगरा,14 -06 -24
5) डबल ट्री हिल्टन,ताजगंज आगरा, में दिनांक 15-06-24 को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगाl
जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में सुबह नौ बजे से शिविर लगाया जाएगा