वाराणसीलीक्स… ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी तहखाने में आज सुबह पुजारियों ने की पूजा-अर्चना। आम श्रद्धालुओं का प्रवेश अभी रहेगा निषेध।
तड़के से श्रद्धालु पूजा के लिए जुटे
जिला अदालत का आदेश आने के बाद रात में ही तहखाने से बैरिकेडिंग हटा दी गई थीं। तड़के से ही पूजा के लिए लोग जुटने भी लगे हैं लेकिन व्यासजी के तहखाने में अभी आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध है। सिर्फ पुजारी को पूजा-पाठ के समय आने-जाने दिया जाएगा। -पाठ के मद्देनजर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रात में ही पूजा-अर्चना शुरू होने से खुशी
उल्लेखनीय है कि जिला अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी तहखाने में 31 साल बाद बुधवार देर रात 11 बजे मूर्तियां रखकर आठ घण्टे में शंख और घंटियों की आवाज में पूजा-अर्चना की गई। पूजा इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे। दीप जलाकर गणेश-लक्ष्मी की आरती उतारी गई। तहखाने की दीवार पर बने त्रिशूल समेत अन्य धार्मिक चिन्हों को भी पूजा गया।