आगरालीक्स…(5 December 2021 Agra News) ये फोटो है आगरा में ट्रैफिक देखने वाले होमगार्ड में मेजर यादराम गोला की. ये किसी डांसिंग कोप से कम नहीं. इन्हें आज सम्मानित किया गया है इनकी सजग ड्यूटी के लिए…
स्पीड कलर लैब तिराहे पर देते हैं ड्यूटी
ऊपर दिया गया चित्र है होमगार्ड में तैनात मेजर यादराम गोला का. इनकी ड्यूटी संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब के सामने वाले तिराहे पर रहती है. कुछ दिनों से इनकी ड्यूटी के प्रति सजगता को लेकर इन पर निगरानी रखी जा रही थी, जिसका किसी को पता नहीं था. ये निगरानी भगवान टॉकीज से लेकर आगरा कैंट तक सभी ट्रैफिक सिग्नल पर निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा की गई, जिसमें पाया गया कि गोला जी सर्वाधिक सजग रहकर और बड़े प्रसन्न चित्त रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर कर रहे हैं. ड्यूटी के प्रति इनकी सजगता 100 प्रतिशत तक रही जिसके कारण आज यानी रविवार को इन्हें सम्मानित किया गया.

यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
इन्हें आगरा की डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया गया है. दरअसल यूनिवर्सिटी की ओर से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए एक नवीन परंपरा का प्रारंभ किया है गया है. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन के अनुपालन में विश्वविद्यालय ने निर्णय किया है कि वह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ऐसे कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा , जो सदैव प्रसन्नचित्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हैं. टीम ने यादराम गोला को प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.