Year ender Agra 2021 : Corona Second wave, No one wants to remember #agranews
आगरालीक्स ..(.Year Ender 2021 ).इस साल का सूर्य अस्त होने वाला है, 2022 का सूर्योदय नई उम्मीद लेकर आएगा। 2021 की ऐसी खबरें जिन्होंने आपको हिला कर रख दिया, आप साझा कर सकते हैं।
आगरा में एक जनवरी 2021 की सुबह कोरोना फ्री होने के बाद नई उम्मीद लेकर आई, फरवरी बीती, मार्च का अंत आते आते कोरोना अपना रंग दिखाने लगा। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया और अप्रैल का अंत आते आते चीत्कार मचने लगी, हॉस्पिटलों में बेड खाली नहीं।
उखड़ती सासों को नहीं मिली आक्सीजन
अपनों की उखड़ती सांस के बीच आक्सीजन की कमी होने लगी, आक्सीजन प्लांट के बाहर लंबी लाइन लग गई। किसी तरह से लोग आक्सीजन सिलिंडर लेकर पहुंचे लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थी।
आटो में अपने पति को आक्सीजन देते हुए वीडियो हुआ वायरल
इसी बीच आगरा का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने पति को प्राइवेट हॉस्पिटल में बेड न मिलने पर आटो से एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंची। पति की सांस न थम जाए उसे अपने मुंह से सांस देती रही लेकिन पति की मौत हो गई।
मौत की मॉकड्रिल सुर्खियों में रही
तीन महीने तक कहर बरपाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर थम गई। मगर, श्री पारस हॉस्पिटल, भगवान टॉकीज के संचालक डॉ. अरिंजय जैन का मौत की मॉकड्रिल का आडियो वायरल हुआ। इसके बाद हॉस्पिटल सील कर दिया गया, आडियो में पांच मिनट के लिए आक्सीजन की आपूर्ति ठप करने और मरीजों का रंग नीला पड़ जाने की बात कही गई। हालांकि जांच में कोई सुबूत नहीं मिले।
डेंगू ने भी बरपाया कहर
कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिली तो डेंगू ने सितंबर से नवंबर तक कहर बरपाया। मौत हुई, अस्पताल में बेड फुल हो गए। इससे भी किसी तरह राहत मिल गई।
अब ओमिक्रॉन का खतरा
साल जाते जाते ओमिक्रॉन के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। यहां पर्यटक आते हैं, इनसे संक्रमण फैलने का खतरा है।