आगरालीक्स ..(Agra News 18th September).आगरा में पति पत्नी ने की सुसाइड, चार महीने पहले हुई थी शादी।
आगरा में शनिवार सुबह शमसाबाद के गांव महरमपुर में पति पत्नी का कमरे में एक ही पफंदे से लटका शव मिलने से खलबली मच गई। बडी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए, पुलिस ने पहुंचकर शवों को फंदे से उतारा, दोनों की मौत हो चुकी थी।
इसी साल 2 मई को हुई थी शादी
पुलिस जांच में सामने आया है कि शमसाबाद के गांव महरम पुर निवासी सचिन की दो मई 2021 को कांति देवी निवासी पिनाहट के साथ शादी हुई थी। पति पत्नी की उम्र 20 और 19 साल थी, उनका घर पर अलग कमरा था।
कमरे में एक ही फंदे से लटके मिले पति पत्नी
शनिवार सुबह कमरे में पंखे के कुंदे पर रस्सी के एक हिस्से में सचिन और दूसरे हिस्से में पत्नी कांति का शव लटका मिला, प्रारंभिक जांच में सुसाइड की आशंका व्यक्त की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जिससे सुसाइड की है तो उसका कारण पता चल सके।
सुसाइड के बढ रहे मामले
कोरोना काल के बाद से सुसाइड के मामले लगातार बढ रहे हैं, सुसाइड करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। छात्र छात्रा से लेकर पति पत्नी सुसाइड कर रहे हैं। इन सुसाइड को रोका जा सकता है, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के प्रमुख अधीक्षक डॉ दिनेश राठौर का कहना है कि घर के किसी सदस्य का व्यवहार बदल गया है तो सचेत हो जाएं। उससे बात करें और उसकी समस्या सुने उसका समाधान करने का प्रयास करें। इससे तमाम सुसाइड को रोका जा सकता है।