आगरालीक्स…प्रेमिका से हुई अनबन तो प्रेमी ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी. आगरा मे शाहगंज के ग्यासपुरा में युवक ने उठाया खौफनाक कदम…पुलिस कर रही जांच
मामला आगरा के थाना शाहगंज के ग्यासपुरा का है. मंगलवार देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि यहां रहने वाले एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को तुरंत परिजनों के साथ अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को घटनास्थल के पास से तमंचा भी मिला है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम संबंधों का है. युवक का नाम विशाल है जो कि एक साइबर कैफे पर बैठा करता था. उसके किसी युवती के साथ प्रेम संबंध थे. वह उससे व्हाट्सअप पर बातचीत भी किया करता था. पुलिस ने बताया कि युवक की अपनी प्रेमिका से किसी बात पर अनबन हुई है जिसके बाद उसने व्हाट्सएप चैटिंग डिलीट कर दी. खुद को गोली मारने से पहले अपनी बुआ की बेटी से भी बातचीत की थी. पुलिस का कहना है कि चैटिंग रिकवर कर ली गई है और युवक की जिस लड़की से बातचीत चल रही थी उसकी काॅल डिटेल भी निकाली जा रही है. युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है.