आगरालीक्स….(13 June 2021 Agra) आगरा के एक हॉस्टल में युवक का मर्डर. बाथरूम में मिली लाश. पुलिस जांच में जुटी
बाग मुजफ्फर खां का मामला
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में रविवार शाम को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की लाश हॉस्टल के बाथरूम में मिली है. मामला थाना क्षेत्र के बाग मुजफ्फर खां का है. यहां डाकखाने वाली गली के पास एक हॉस्टल में युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके साथ ही रहने वाले दोस्तों पर है. युवक की लाश कमरे के बाथरूम में मिली है. उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई है. इसके अलावा धारदार हथियार के भी निशान हैं. इधर सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हत्या का आरोपी दोस्त फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत दीक्षा सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मौके पर है. युवक का नाम बंटी बताया गया है.