आगरालीक्स…यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ युवोत्सव, शास्त्रीय गायन और नृत्य ने बांधा समां…फोटोज में देखिए झलकियां…

डाॅ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का युवोत्सव खंदारी स्थित जेपी सभागार में शुक्रवार से शुरू हो गया. रविवार तक चलने वाले इस युवोत्सव में करीब 29 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. शुक्रवार को जेपी सभागार में शास्त्रीय नृत्य, शास़्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां दी गईं. मुख्य अतिथि के रूप में गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा मौजूद रहे. अध्यक्षता कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने की.


शनिवार को ये होंगे कार्यक्रम
शनिवार 6 फरवरी को सुगम गायन, मिमिक्री, लोक गायन जैसे प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा हिंदी वाद-विाद व काव्य पाठ सेठ पदमचंद जैन संस्थान में किया जाएगा. स्कूल आफ लाइफ साइंस में स्पाॅट फोटोग्राफी, कार्टून व क्ल्े माडलिंग होगी.


रविवार को ये होंगे कार्यक्रम
समापन वाले दिन जेपी सभागार में क्विज, रंगोली व एकल और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी. इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन भी हो जाएगा.