मंगलवार दिन में दो बजे शुरू हुई कार्यवाही बुधवार सुबह छह बजे तक चली। मांस निर्यातक और बसपा के पूर्व विधायक भुट्टो के संजय प्लेस स्थित गुलजार ट्रेडर कार्यालय पर एक टीम ने सर्च की कार्यवाही की। इसी तरह जूता कारोबारी मो.इमरान के लोहामंडी स्थित कारसन ओवरसीज और सूर्या बिल्डर्स के प्रमोद कुमार अग्रवाल के विजय नगर कॉलोनी व ताजगंज स्थित प्रतिष्ठान पर सर्वे किया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व कानपुर में एक अन्य इकाई के यहां हुए सर्वे में 18.50 करोड़ रुपये सरेंडर हुए थे।
पूर्व विधायक द्वारा सरेंडर किए गए 21 करोड़ रुपये में से लगभग सात करोड़ टैक्स बनेगा। इन इकाइयों पर कई दिन से नजर रखी जा रही थी। एडवांस टैक्स के दौरान भी इन फर्मो ने टैक्स नहीं भरा था। जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों ने सभी इकाइयों के खरीद-बिक्री के कागजात चेक किए। फर्मो का कंप्यूटर में दर्ज डाटा खंगालकर स्टॉक रजिस्टर की जांच भी की।
Leave a comment