![highcourt](http://agraleaks.com/wp-content/uploads/2015/02/highcourt-300x179.jpg)
पिछले दिनों एलान के बावजूद वकीलों का ताज पर प्रदर्शन टल गया था। अब वकीलों ने रेल रोकने के लिए हुंकार भरी है। योजना है कि अधिवक्ता दीवानी के सामने एकत्र होंगे। वहां से जुलूस निकालते हुए दोपहर 12 बजे राजा मंडी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। मीडिया प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि राजनीतिक और अन्य संगठनों से भी इसके लिए सहयोग मांगा है। आसपास के जिलों के अधिवक्ता संघ भी अपने क्षेत्रों में रेल रोको कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावा बुधवार को सुबह दीवानी परिसर में जुलूस निकाला गया। वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन सिंह राजपूत, बंगाली शर्मा, सेंट्रल बार के अध्यक्ष ओमवीर चौहान, बिजेंद्र सिंह परमार, प्रकाश कन्नौजिया, अंबरीश कुमार आदि अनशन पर बैठे। भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति की ओर से राजपाल फौजी, प्रणवीर सिंह, हरवीर सिंह, रघुवीर सिंह, मनमोहन सिंह चाहर आदि समर्थन देने पहुंचे।
सभा को संघर्ष समिति संयोजक केडी शर्मा, सचिव अरुण सोलंकी, सुरेंद्र लाखन, अविनाश शर्मा, करतार सिंह भारतीय, गजेंद्र शर्मा, अरुण पचौरी, अमीर अहमद, विजयपाल सिंह चौहान, मृगेश कुलश्रेष्ठ, हेमंत भारद्वाज आदि ने संबोधित किया।
Leave a comment