पश्चिमपुरी स्थित अंसल कोर्टयार्ड निवासी गगन पंजाबी की 31 जनवरी की रात 12 बजे जेटली (अरु, युगांडा) के एक रेस्टोरेंट में अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। यूएन में पीस कीपर गगन के अलावा एक आर्मी अफसर व दो पुलिस वालों सहित 14 लोग उस समय वहां मौजूद थे। शुक्रवार दोपहर बाद गगन का शव उनके घर पहुंचा और फिर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन की आगरा शाखा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि गगन के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए यूएन को पत्र लिखा गया है। यूएन के एक अफसर ने आश्वासन दिलाया है कि गगन के हत्यारों को सजा मिलेगी। साथ ही परिजनों को तीन माह के भीतर आर्थिक मदद भी दी जाएगी। यह मदद जांच पूरी होने के बाद ही मिलेगी। उन्होंने बताया कि गगन के परिवार के किसी एक सदस्य को यूएन से संबंधित एनजीओ में नौकरी की भी मांग की जा रही है।
उधर, शनिवार को कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह गगन के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि गगन के परिजनों की मदद की जाएगी। इसके लिए वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखेंगे। मंत्री के साथ महेश सिसौदिया, सुग्रीव सिंह चौहान और मदन मोहन शर्मा भी थे।
Leave a comment