आगरालीक्स….. बीफार्मा के बाद दिल्ली के मैक्स हाॅस्पिटल में नई दिल्ली निवासी सुगीत वर्मा नौकरी कर रहा था. लेकिन वह रातों रात पैसे कामना चाहता था. उसने गूगल पर एटीम कार्ड हैक करने का तरीका जानने के लिए सर्च किया। वहां से उसे तरीका मिला कि किस तरह एटीम कार्ड और उसके पासवर्ड को हैक कर रातों रात मालामाल हो सकते हैं। गूगल से मिली जानकारी पर सुगीत ने आॅनलाइन शाॅपिंग से चाइना मेड एटीम कार्ड हैकर मंगाया। इसके साथ ही सीसीटीवी लगाने का तरीका सीखा और वह पिछले छह महीने से एटीम कार्ड हैक कर चोरी करने लगा। अभी तक आगरा, मथुरा और दिल्ली से 10 लाख रुपये निकाल चुका है।
Leave a comment