ठेकेदार पर मुकदमा
आगरालीक्स…..पीलीखार में 20 दिन से काम चल रहा था । पहले दिन जब काम शुरु हुआ तो कुछ देर बाद ही टाइल्स निर्माण की फैक्टी की दीवाल गिर पडी। मगर उस समय नाले में कोई मजदूर नहीं था। इसके चलते किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद भी ठेकेदार मुकेश अग्रवाल द्वारा नाले का निर्माण कार्य बिना कोई सावधानी बरते कराया गया। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार मुकेश अग्रवाल के खिलाफ थाना एत्माउददौला में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार पर मुकदमा तो नगर निगम के इंजीनियर और अधिकारियों पर क्यों नहीं.
शुक्रवार को पीलीखार में नाला निर्माण के दौरान दीवाल ढह गई थी। शनिवार को यमुना विहार, कर्मयोगी कमला नगर में बन रहे नाले का हाल भी ऐसा ही हाल है, यहां भी मकानों की नींव से नीचे नाला खोद दिया गया है।