मिशेल कीटन अभिनीत इस फिल्म ने हाल ही में प्रोडयूसर गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में भी बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीता है। बर्डमैन ने आगामी 87वें अकेडमी अवॉर्ड में पीरियड फिल्म द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल के साथ सर्वाधिक नामांकन हासिल किया है। ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म को नौ नामांकन मिले हैं।
बर्डमैन के अलावा गोल्डेन ग्लोब विजेता जूलियन मूर ने फिल्म स्टील एलाइस के लिए महिला कलाकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार जीता। इसके अलावा दूसरे गोल्डेन ग्लोब विजेता एडी रेडमायने ने पुरुष अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब जीता। उन्हें यह पुरस्कार द थ्योरी ऑफ एवरिथिंग फिल्म में उनके रोल के लिए दिया गया।
Leave a comment