Silence-2, People in Agra told a simple story, Brand Vajpayee’s measured performance, you also watch and tell…#agra
आगरालीक्स…साइलेंस—2, आगरा में लोग बोले सामान्य सी कहानी, ब्रेंड वाजपेई का नपा—तुला प्रदर्शन, आप भी देखकर बताएं…
आगरा में अभिनेता मनोज बाजपेयी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘साइलेंस कैन यू हियर ईट’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन इसकी सीक्वल साइलेंस—2 को उतना अच्छा रिव्यू नहीं मिल रहा है। ओटीटी के शौकीनों का कहना है कि सामान्य सी कहानी है लेकिन मनोज वाजपेई जैसे ब्रेंड अभिनेता से हमेशा ही उम्मीदें ज्यादा हो जाती हैं।
साइलेंस की सफलता को देखते हुए ही मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं। ये सीरीज हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई है। मनोज वाजपेई एक पुलिस अधिकारी एसीपी अविनाश वर्मा की भूमिका में हैं, उन्हें और उनकी टीम को एक मुश्किल केस सॉल्व करने को मिला है। इस बार एक साथ कई हत्याएं हो रही हैं जो एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। मनोज बाजपेयी ने सीरीज में एसीपी अविनाश का लीड रोल प्ले किया है। आगे की कहानी जानने के लिए इस फिल्म को आप जी फाइव पर देख सकते हैं। हालांकि आगरा में फिल्म को लोग एवरेज ही बता रहे हैं और मनोज वाजपेई के प्रदर्शन को भी नपा तुला ही कह रहे हैं। बाकी कलाकारों ने ठीक-ठाक काम किया है। वहीं, सीरीज के निर्देशक अबान देवहंस ने अच्छी कोशिश की। लेकिन सुस्त पटकथा की वजह से ये एक एवरेज सस्पेंस थ्रिलर सीरीज बनकर रह गई।