
‘बॉलीवुड’ शब्द को लेकर अपनी आपत्ति के बारे में अमिताभ ने कहा ‘भारतीय फिल्म इंडस्ट्री काफी बड़ी, महत्वपूर्ण है और यह हमारी इंडस्ट्री को बयान करने के लिए पर्याप्त है। मैं नहीं सोचता कि हमने हमारे सिनेमा को परिभाषित करने के लिए दुनिया के अन्य हिस्सों से किसी तरह के सेंटिमेंट्स उधार लेने की जरूरत है।’ पिछले चार दशकों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहे अमिताभ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने में गर्व कर महसूस होता है और उन्हें लगता है कि कुछ मायनों में यह हॉलीवुड से आगे है।
Leave a comment