स्वाइन फ्लू से मौत
आगरा में स्वाइन फ्लू से एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है। 18 जनवरी को पुष्पांजलि पिंक सिटी, पथौली निवासी ख्याति शर्मा ( 22 साल) पत्नी पवन कुमार शर्मा के प्रसव पीडा होने पर प्रभा ट्रामा सेंटर राम नगर में भर्ती किया गया। यहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर लाल पैथोलोजी लैब से स्वाइन फ्लू (एच1एन१) की जांच के लिए दिल्ली स्थित लैब पर सैंपल भेजे गए। इसी दौरान तबियत बिगडने पर गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई, उसका सामान्य प्रसव कराया गया। 20 जनवरी को लैब द्वारा दी गई रिपोर्ट में एच1एन1 पाॅजिटिव डिक्लेयर कर दिया। इस पर डाॅक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। परिजन ख्याति को रात में एम्स दिल्ली लेकर पहुंचा, वहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।