Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
हाईकोर्ट बैंच के लिए पुरानी मंडी पर थमे वकील
आगरा में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर अभिवक्ताओं ने ताज पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को अभिवक्ता पुरानी मंडी चौराहे पर एकजुट हुए और नारेबाजी करते हुए आगे बढने लगे। उन्हें पुलिस ने पुरानी मंडी पर ही रोक दिया। इसके बाद अभिवक्ता लौट गए।