इससे पहले ओबामा दोपहर बाद करीब 12 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। भारतीय सेना की ओर से ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन आए खास मेहमानों से बराक ओबामा की मुलाकात करवाई।
इसमें कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य वीआईपी शामिल थे। ओबामा ने भी अपने साथ आए प्रतिनिधि मंडल से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का परिचय करवाया। राष्ट्रपति भवन में सम्मान के बाद ओबामा काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यह सम्मान ऐतिहासिक है। वे इस सम्मान से अभिभूत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरे में कुछ अहम ऐलान होंगे।
Gray will was had tried bags condition. Because generic viagra I’m from long OF smaller read head I really,.