
खंदारी कॉलोनी में मंगलवार को अधिवक्ता प्रवीन कुमार गुलाटी की पत्नी रमा (50) और बेटी दीक्षा (23) की दिनदहाड़े नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। कॉलोनी में 87 कोठी हैं, कई में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बुधवार को पुलिस ने दूसरी कोठियों में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग देखने का फैसला लिया। इसके लिए एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ टीम के साथ वहां पहुंचे। अलग-अलग टीम बना फुटेज देखीं।अधिवक्ता की कोठी के सामने वाली लाइन में एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में काली रंग की संदिग्ध कार दिखाई दी।
-पुलिस ने कॉलोनी के तीन मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सुबह नौ से शाम चार बजे तक की फुटेज लीं। इसमें से एक में काली कार, अधिवक्ता और उनकी नौकरानी के जाने का भी समय मिल गया। एसएसपी राजेश दी मोदक ने बताया हत्यारे का सुराग हासिल करने के प्रयास जारी हैं। खंदारी कॉलोनी में बाइस साल बाद अधिवक्ता की पत्नी और बेटी की हत्या की दूसरी घटना है। इससे पूर्व 72 नंबर कोठी में रहने वाले सर्राफा व्यवसाई शंकर लाल मलेचा की पत्नी कमला देवी की करवा चौथ के दिन हत्या हुई थी।
Leave a comment