आगरालीक्स…(27 December 2021 Agra News) आगरा में सेवा भारती कार्यालय पर हमले में 10 आरोपी अब तक अरेस्ट. अन्य की तलाश जारी…
आगरा में रविवार रात को सेवा भारती कार्यालय, मोती कुंज लोहामंडी के बाहर स्थानीय लोग शराब पीने के बाद हंगामा कर रहे थे, उन्हें रोकने पर सेवा भारती के कार्यालय प्रभारी शिवम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्होंने घेर लिया। पथराव किया, इससे शिवम सहित अन्य कार्यकता घायल हो गए। इसकी सूचना पर रात में विधायक योगेंद्र उपाध्याय सहित भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
मुकदमा दर्ज, एक दर्जन हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने चीना कुरैशी सहित 40—50 के खिलाफ बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दस लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज लेकर पथराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
घायल कार्यकर्ताओं का चल रहा इलाज
पथराव में कार्यालय प्रभारी शिवम के साथ ही विकास गुप्ता, कृष्णकांत और शक्तिमान घायल हो गए थे, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।